news-details
अपराध

पानीपत में रिटायर्ड बैंककर्मी से 1 करोड़ ठगे:बदमाशों ने खुद को RBI अधिकारी बताया, क्रेडिट कार्ड से घोटाला बताकर डिजिटल अरेस्ट किया

Karni KHaryana :-

साइबर ठगों ने हरियाणा के पानीपत शहर के सलारगंज बाजार निवासी 71 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को अपना शिकार बना लिया। बुजुर्ग को 11 घंटे तक डिजिटल तरीके से हिरासत में रखा गया। उन्होंने बताया कि उनके दस्तावेजों पर बने क्रेडिट कार्ड से 2 करोड़ की ठगी हुई है।

जान से मारने की धमकी देकर उनसे 1 करोड़ रुपये छीन लिए। बुजुर्ग ने जब इस बारे में अपने परिचितों से बात की तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 61(2), 308(2), 318(2), 318(4), 336(2), 336(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

news-details

साइबर थाने में दी शिकायत में मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि वह सलारगंज बाजार का रहने वाला है। 7 दिसंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह आरबीआई से बोल रहा है। उसने यह भी कहा कि आपके नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बना है।

जिसमें आपके दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है। इससे 2 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। 8 दिसंबर को उसके पास व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह मुंबई पुलिस से बोल रहा है। आपके नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बना है।

जिसमें आपके दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके लिए आपको डिजिटली गिरफ्तार किया जाता है। उसने उसे करीब 11 घंटे 37 मिनट तक वीडियो कॉल पर बंधक बनाए रखा। उसने कहा कि अगर इससे बचना है तो एक करोड़ रुपये दे दो।

इस दौरान उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं उसने एक पत्र भी भेजा, जिस पर राष्ट्रीय प्रतीक की तस्वीर छपी थी और पत्र के अंत में मुंबई पुलिस का जिक्र था। डर के मारे उसने हामी भर दी। उसने उसके बताए खातों में 65 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए भेज दिए। 9 और 10 दिसंबर को फिर से वीडियो कॉल आई। कॉल पर उसे फिर से बंधक बना लिया गया।

12 दिसंबर को उसने फिर से 23 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए अपने खाते में भेज दिए। 16 दिसंबर को उसने फिर से 12 लाख रुपये जमा करा दिए। इस दौरान 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक उसके व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल आती रहीं।

उसने खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताया। उसने कहा कि अगर गिरफ्तारी से बचना है तो बताई गई रकम जमा करा दो। मुकेश ने बताया कि जब उसने यह बात अपने पड़ोसियों को बताई तो उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।

पानीपत में रिटायर्ड बैंककर्मी से 1 करोड़ ठगे:बदमाशों ने खुद को RBI अधिकारी बताया, क्रेडिट कार्ड से घोटाला बताकर डिजिटल अरेस्ट किया

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments