डिफाल्टर हुआ; PM-CM के उद्घाटन के वक्त भी पेंडिंग था; AAI बोली- सरकार भरेगी
हरियाणा के इकलौते महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का बिजली कनेक्शन कट सकता है। दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी शुरुआत से लेकर अभी तक बिजली का बिल नहीं भरा है। इस पर करीब 94.43 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया हो गया है। इसी वजह से हिसार के बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में एयरपोर्ट का नाम सबसे ऊपर आ चुका है।
एयरपोर्ट पर बिजली निगम ने अपना अलग से बिजली घर बनाया हुआ है, ताकि निर्बाध रूप से यहां बिजली मिलती रहे। मगर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समय पर बिल भरने की बजाय लाखों की पेंडेंसी कर दी है। हर माह यहां करीब 13 लाख रुपए औसतन बिजली का बिल आता है।
हैरानी की बात यह है कि जब PM नरेंद्र मोदी और CM नायब सैनी ने इसका उद्घाटन किया था तो भी बिल पेंडिंग पड़ा हुआ था।
इस बारे में हिसार बिजली निगम के एसडीओ सिटी मुकेश रोहिल्ला का कहना है कि बिल नहीं भरने वाले डिफाल्टरों का कनेक्शन काटा जाएगा।
उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसका कारण पूछा गया तो कहना था कि बिजली बिल भरने का काम सिविल एविएशन हरियाणा और सरकार का है, इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी का कोई रोल नहीं है।
हिसार एयरपोर्ट का कटेगा बिजली कनेक्शन:बिल नहीं भरा
0 Comments