Sirsa news कलाकारों ने गीतों व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को दी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
Karni KHaryana :- Sirsa news 24 जुलाई।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय एवं सूचीबद्ध भजन पार्टियां जिला के ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना पहुंच कर आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही है।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक मनदीप बराड़ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय भजन पार्टी ने गांव बुरुवाली, नगराणा, ढाणी बचन सिंह, तख्तमल, आसाखेड़ा में पहुंचकर ग्रामीणों को भजन व गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। गौरतलब है कि विभाग द्वारा 31 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक जुलाई से शुरू हुए इस प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी गांवों व शहरी क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी लोगों हरियाणवी कल्चर के गीतों और भजनों के माध्यम से दी जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने और नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया जा रहा है। साथ ग्रामीणों से जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का लाभ उठाने सहित अंत्योदय परिवारों के लिए चलाई जा रही हैप्पी कार्ड योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, शहरी एवं ग्रामीण आवास सहित तमाम योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन शुरू करवाया है।
Sirsa news कलाकारों ने गीतों व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को दी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
0 Comments