कांग्रेस नेता संदीप नेहरा के गांव पन्नीवाला मोटा में दूसरे कांग्रेसी नेता टीशू प्रधान ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया
Karni KHaryana :- दरअसल आपको बताना चाहें तो टीशु प्रधान ने 8 जुलाई से प्रगति यात्रा की शुरूआत की थी, जिसके बाद 13 जुलाई को पहले चरण की यात्रा का समापन हो गया था, उसके बाद दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत किराडकोट से की गई जिसके बाद समापन पन्नीवाला मोटा गाव में किया गया। टीशु प्रधान की यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा के समापन के अवसर पर काफी अच्छी संख्या में लोगों ने टीशु प्रधान को सहयोग समर्थन करने का ऐलान किया, समापन के अवसर पर टीशु प्रधान के द्वारा बहुत से ऐलान किए गए। गांव के लोगों के लिए रात्रि भोज का भी टीशु प्रधान के द्वारा आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के लोगों का कहना था कि आजतक ऐसा कोई भी नेता नहीं आया जिसने गांव के लोगों के लिए खाना रखा हो, अब तक जो भी नेता आए वो गांव के लोगों से ही खाना खाकर गए हैं लेकिन टीशु प्रधान एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने गांव के लोगों के लिए खाना रखा है। वहीं इस दौरान टीशु प्रधान ने एक गरीब परिवार की बेटी जो काॅलेज की फीस भरने में असक्षम थी उसकी तीन साल की फीस भरने का ऐलान किया। जिस बेटी की फीस भरने का काम किया है वो बेटी व उसके पिता क्या बोले सुनिए
लगातार टीशु प्रधान अपनी टिकट की दावेदारी ठोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस भी गांव में जा रहे हैं काफी अच्छी संख्या में भीड टीशु प्रधान का साथ निभाती हुई दिखाई दे रही है। पन्नीवाला मोटा में यात्रा के दूसरे चरण के समापन के अवसर पर टिशु प्रधान ने कई ऐलान किए। टीशु प्रधान ने प्रैस से बातचीत के दौरान कहा कि वे कोई नेता नहीं हैं वे रानियां में समाजसेवी के नाते लोगों की सेवा करने के लिए मैदान में उतरे हैं। वहीं टीशु प्रधान ने कहा कि वे पहले भी 11 लडकियों की शादी कर उनका कन्यादान कर चुके हैं और आने वाले समय में भी 11 और गरीब लडकियों की शादी कर उनका कन्यादान करेंगे। इसके साथ ही टीशु प्रधान ने 111 घरों की छतें बदलवाने का भी बडा ऐलान किया हैै।
कांग्रेस नेता संदीप नेहरा के गांव पन्नीवाला मोटा में दूसरे कांग्रेसी नेता टीशू प्रधान ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया
0 Comments