news-details
बड़ी खबर

Wing Commander Anuma Acharya के द्वारा X पर डाला गया पोस्ट

Raman Deep Kharyana :-


विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, जिसे उसने नहीं माना. मैं खुलेआम दावा करती हूँ कि ऐसा कर के उन्होंने इतिहास में भारत की सैन्य रणनीति का Highest Military Blunder कर डाला है.

आप किसी भी आर्मी कमांडर से पूछ लीजिए - या तीनों सेनाओं के ऐसे किसी अधिकारी से, जिसने कम से कम पंद्रह साल देश की सेवा की हो - यहां तक कि अभी-अभी हालिया कमीशंड ऑफ़िसर बने किसी भी वर्दीधारी भाई या बहन से भी पूछ लीजिए. हर कोई यही कहेगा कि यह एक्शन सैन्य दृष्टिकोण से और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ था.

भारत की तीनों सेनाओं का कोई भी ज़िम्मेदार कमांडर इसकी ताईद नहीं करेगा. यह घोर चूक थी, जिसके कारण भारतीय वायुसेना को नुक़सान उठाना पड़ा, जैसा कि एयर मार्शल भारती ने स्वीकारा भी है.

अतः मैं इसके खिलाफ भारत सरकार से सीधी, सार्वजनिक अपील करूँगी कि विदेश मंत्री की कूटनैतिक अपरिपक्वता के आधार पर उनसे इस्तीफ़ा लिया जाए.

हमारे कई सांसदों का अलग-अलग देशों में जाकर भारत का पक्ष रखना भी विदेश नीति या कूटनीतिक स्तर पर भारत की असफलता का परिचायक है, यह अपने आप ही विदेश मंत्री की अपरिपक्वता का प्रमाण है, अतः उन्हें पद से इस्तीफा दिला कर किसी परिपक्व और अनुभवी व्यक्ति को विदेश मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपनी चाहिए, जिससे भारत कम से कम अब तो अन्य देशों से बिगड़ते चले जा रहे संबंधों की Repair का काम शुरू कर पाये.


Wing Commander Anuma Acharya के द्वारा X पर डाला गया पोस्ट

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments