सी. एम. के . नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण से राष्ट्र की आन, बान, शान , गौरव के प्रतीक तिरंगा यात्रा एवं जागरुकता अभियान
Karni KHaryana :- सी. एम. के . नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण से राष्ट्र की आन, बान, शान , गौरव के प्रतीक तिरंगा यात्रा एवं जागरुकता अभियान कार्यक्रम तहत महाविद्यालय के एन.एस. एस . विघाथियों द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई , यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ रंजना ग्रोवर किया गया अपने सम्बोधन में उन्होनें कहा कि तिरंगा मां भारती उन शहीदों की याद दिलाता है , जिनके शोयें , सर्वोच्च बलिदान के कारण ही हम आजादी की खुली सांस ले रहें हैं
हम सभी भारतीय को उन अमर शहीदों को सदेव स्मरण रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को तिरंगे के महत्व एवं राष्ट्र के क्रांतिवीर के बलिदान के बारे में अवगत करवाना चाहिए जिससे उनमें राष्ट्र भक्तिभाव राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत हो सके पूरी यात्रा के दौरान विघाथियो ने वन्दे मातरम , भारत माता की जय उद्घोषक से राष्ट्र प्रेम को नमन वन्दन किया , इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन. एस. एस. अघिकारी डाॅ रति तिवारी , एंव डाॅ सरबन कम्बोज ने सक्रिय रूप से प्रबंधन किया और विघाथियों को राष्ट्र भक्तिभाव तिरगें के गौरव के बारे विस्तार से जानकरी दी ।
सी. एम. के . नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण से राष्ट्र की आन, बान, शान , गौरव के प्रतीक तिरंगा यात्रा एवं जागरुकता अभियान
0 Comments