बडी कार्यवाही ,एएनसी स्टाफ ने हिरोईन, मोटरसाइकिल सहित एक को किया काबू लाखों रुपये की हिरोईन बरामद
Karni KHaryana :- डबवाली 01 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार व श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने प्रेम नगर डबवाली से एक युवक को 260 ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान खुशदीप उर्फ दीप पुत्र जसपाल वासी गांव शेरगढ़ के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वह स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये शहर डबवाली से गांव अलीकां रोड पर गस्त कर रहे थे जैसे ही पुराना शराब ठेका के पास पहुंचे तो वहा से एक कच्चा रास्ता बाई तरफ प्रेमनगर में जाता है शराब ठेका के पास से कच्चा रास्ता से गश्त करते हुए जा रहे थे कि एक मोटरसाइकिल चालक सामने से आ रहा था जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर भगाने लगा तो उसका मोटरसाईकिल कुछ ही दूरी पर जाकर बन्द हो गया उन्होने सरकारी गाडी को उस मोटरसाइकिल चालक के नजदीक रुकवाकर और गाडी से नीचे उतर कर उस चालक को साथी कर्मचारियों सहित काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी खुशदीप को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (हीरोइन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
चौंकी गोरीवाला पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई दो आरोपी काबू
डबवाली 01 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चौकी गोरीवाला पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी पुत्र महेंद्र राम निवासी रानिया व वकील पुत्र माही राम निवासी जगजीत नगर हरीपुरा के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी चौकी गोरीवाला पीएसआई विकास ने बताया कि दिनांक 17.07.2024 को रवि सुथार पुत्र लीलाधर निवासी रत्ताखेङा की शिकायत पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी दुकान का गेट तोड़कर रुपये चोरी कर ले जाने पर मामला दर्ज किया गया था । जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल की सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी लखविंदर व वकील को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।
पी.ओ.स्टाफ द्वारा एनडीपीएस एक्ट में बेल जम्पर काबू
डबवाली 01 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्दशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जय भगवान के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ.स्टाफ ने एनडीपीएस एक्ट में एक बेल जम्पर को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ.स्टाफ सब इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि सूचना के आधार पर एक बेल जंपर को गिरफ्तार किया गया है पकड़े बेल जम्पर की पहचान मुकेश कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी सहारनी टिब्बी जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई है । बेल जम्पर को अभियोग नम्बर 253/2022 धारा 174-A थाना औंढा में गिरफ्तार किया गया है आरोपी बेल जम्पर इससे पहले अदालत के आदेशानुसार अभियोग न.73/2018 एनडीपीएस एक्ट में बेल जम्पर घोषित था । आरोपी को अदालत में पेश करके आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाया गया ।
थाना शहर डबवाली पुलिस ने मारपीट करने के एक पुराने मामले दो आरोपियों को अदालत के आदेश पर शामिल जांच किया
डबवाली 01 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जय भगवान के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर डबवाली पुलिस ने मारपीट करने के एक पुराने मामले में आरोपी अवतार सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी सावंत खेड़ा व सुनील सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी लखुआना को शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई व आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया एक डंडा बरामद किया गया ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 18.10.2023 को सेहनी सिंह उर्फ अर्पण पुत्र स० जगराज सिंह जाति जट सिख वासी गांव गंग के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया था जांच के दौरान आरोपी अवतार सिंह व सुनील सिंह को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई
बडी कार्यवाही ,एएनसी स्टाफ ने हिरोईन, मोटरसाइकिल सहित एक को किया काबू लाखों रुपये की हिरोईन बरामद
0 Comments