Sirsa News आगामी 1अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधान चुनाव के मध्यनजर सिरसा पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश अनुसार जहां जिला के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, वहीं साथ लगते राज्यों पंजाब व राजस्थान की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाकर साथ लगते थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल के लिए बैठकें भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी के तहत आज पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर डीएसपी ऐलनाबाद संजीव बल्हारा ने राजस्थान सीमा के साथ लगते फैफाना थाने में वहां के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार तथा तलवाड़ा झील थाने में थाना प्रभारी महिला उप निरीक्षक राजनदीप कौर के साथ बैठक कर चुनाव के मद्देनजर आपस में बेहतर तालमेल तथा एक दूसरे का सहयोग करने पर चर्चा की । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मीटिंग के दौरान विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की सूची आपस में शेयर की गई तथा जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर संयुक्त नाकाबंदी पर भी विचार किया गया तथा एक दूसरे का सहयोग करने का भी संकल्प लिया गया । एसपी ने बताया कि बैठक के दौरान मादक पदार्थो व शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति पर भी विचार किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी विचार किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों ने विधान चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प भी लिया । उन्होंने बताया कि बैठकों के दौरान डीएसपी संजीव कुमार,चोपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम, ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तथा जमाल चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे ।
Sirsa News सिरसा पुलिस ने विधान सभा चुनाव के मध्यनजर बढाई अतिरिक्त चौकसी,राजस्थान व पंजाब बॉर्डर एरिया के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू की
0 Comments