Sirsa News पूरे देश में संस्था द्वारा 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य किया गया संपूर्ण
पे बैक टू सोसायटी का आदर्श वाक्य पूरा करना चाहिए: सीए आनंद महिपाल सिरसा, 28 अगस्त। आईसीएआई की सिरसा शाखा ने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा शुरू की गई हरित महोत्सव पहल के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता कार्यक्रम का आयोजन किया। आईसीएआई के केंद्रीय कार्यालय द्वारा रखे गए 1 लाख पौधारोपण के लक्ष्य के तहत गांव रिसालियाखेड़ा व राजस्थान के भाडी गांव में संस्था की सिरसा शाखा द्वारा 150 पौधे रोपित किए गए और उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया। संस्था के सिरसा ब्रांच अध्यक्ष आनंद महिपाल व सचिव लोकेश गोयल की देखरेख में हवन यज्ञ करवाकर पौधे रोपित किए गए। इस दौरान संस्था द्वारा विभिन्न औषधीय व अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। यह कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत लगाए गए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके और आने वाली पीढ़ियों को हरित प्रदेश सौंपा जा सके। ब्रांच अध्यक्ष आनंद महिपाल ने कहा कि बिना पौधे पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पौधों के कारण ही हम शुद्ध वातावरण में सांस ले पाते हैं। लगातार बढ़ते मशीनीकरण, वातानुकूलित मशीनों और यातायात के बढ़ते साधनों के कारण वायु प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि पे बैक टू सोसायटी के आदर्श वाक्य को सार्थक करने की दिशा में कदम उठाएं। इस दौरान चेयरमैन सीए आनंद शंकर महिपाल, सचिव सीए लोकेश गोयल, सीए राजकुमार गर्ग, सीए शुभम भरतिया सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
Sirsa News आईसीएआई ने 150 पौधे रोपित कर देखभाल का लिया संकल्प
0 Comments