हरियाणा के हिसार में ऑटो मार्केट में शराब ठेके के बाहर बाइक सवार 4 युवकों ने फायरिंग की। आरोपियों ने ठेके के गेट पर पथराव भी किया। इसके बाद पर्ची फेंकी और फरार हो गए। पर्ची में लिखा- इसकी जिम्मेदारी गुर्जर गैंग लेता है।
मंगलवार शाम को हुई इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें युवक कहते दिख रहे हैं कि गोलू गुर्जर के बंदे हैं। इसके साथ उन्होंने गालियां भी दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली, लेकिन अभी तक फायरिंग करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
6 महीने पहले ही ऑटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग हुई थी। करीब 30 राउंड फायर किए थे। मार्केट में दोबारा फायरिंग से व्यापारी दहशत में हैं।
सिरसा के बप्पा गांव निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो मार्केट मे शराब की दुकान पर काम करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वह अपने दोस्त जींद के कर्मगढ़ निवासी बलकार के साथ दुकान पर मौजूद था। एक ही बाइक पर 4 युवक आए। आते ही एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवा में फायर कर दिया और दूसरे लड़के ने पत्थर उठाकर शराब की दुकान के गेट पर दे मारा।
इसके बाद पर्ची फेंकी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी तेजनपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मौके से साक्ष्य जुटाए।
ठेके में लगी CCTV में दिख रहा है कि एक ही बाइक पर 4 युवक आए। इनमें से एक ने सफेद और एक ने काली हुडी पहन रखी है। बाकी 2 ने जैकेट पहनी हुई है। इसके बाद 3 युवक बाइक से उतरे। वहीं एक बाइक पर ही बैठा रहा और थोड़ी देर में बाइक को मार्केट के गेट के बाहर ले गया। इसके बाद सफेद हुडी पहना युवक ठेके की तरफ गया, फिर दौड़ता हुआ अपने साथियों के पास आ गया।
इसके बाद काली हुडी पहने युवक ने पिस्तौल निकाला और हवाई फायर कर दिया। फिर सफेद हुडी पहने युवक ने पत्थर उठाकर ठेके की तरफ फेंका।
इस दौरान युवकों ने गालियां भी निकालीं। युवक कह रहे थे गोलू गुर्जर के बंदे हैं। इसके बाद दौड़ते हुए मार्केट के गेट से बाहर निकले। बाहर उनका साथी बाइक लेकर इंतजार कर रहा था। बाइक पर बैठे और फरार हो गए।
पुलिस ने BNS की धारा 287 व 25 (1- B) के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शराब ठेके में मौजूद कर्मी और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ठेके के सीसीटीवी कैमरे की DVR भी कब्जे में ली है।
थाना प्रभारी तेजनपाल का कहना है कि ठेकेदार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की और फुटेज चेक कर रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।
हरियाणा के हिसार में नई ऑटो मार्केट में इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम में सोमवार को 3 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दहशत के चलते लोग दुकानों में छिप गए। 2 बदमाशों के हाथों में हथियार थे।
हरियाणा में शराब ठेके पर पथराव-फायरिंग:बाइक पर आए 4 बदमाश, पर्ची फेंकी, बोले- हम गोलू गुर्जर के बंदे हैं; VIDEO सामने आया
📉 You have received a email № 255. Open - https:/ l5b0q5 , December 29, 2024
tb0zwh