news-details
बड़ी खबर

Sirsa News सावधान ! शेयर मार्किट में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर साइबर ठग कर सकते हैं, धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Sirsa News किसी लोभ व लालच में आकर  दूसरे अन्य व्यक्ति से बैंक तथा लेन देन संबंधी कोई भी जानकारी सांझा ना करें--- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर रातों रात अमीर बनने के चाहत रखने वालों को सावधान रहने की नसीहत देते हुए कहा कि ट्रेडिंग करते समय थर्ड पार्टी एंड्रायड एप का संभलकर  इस्तेमाल करें,नही तो साइबर ठग आपकी मेहनत की गाढी कमाई को चूना लगा सकते हैं । उन्होने कहा कि गूगल प्ले स्टोर से वेरिफाइड एप और सर्विस प्रोवाइडर के बारे में सत्यापित जांच करने उपरांत ही इस्तेमाल करें । पुलिस अधीक्षक  विक्रांत भूषण ने कहा कि व्हाट्सएप कॉल,अंनजान लिंक, टेलीग्राम चैनल, मोबाइल कॉल पर भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है । उन्होने कहा कि आज का युवा शेयर बाजार और इक्विटी ट्रेडिंग में रातों-रात मुनाफा कमाने के सपने देखकर, डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर ट्रेडिंग करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि अब  साइबर ठग ज्यादातर अकाउंट होल्डर को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक भेज कर शेयर ट्रेडिंग करने एवं रातों-रात मुनाफा कमाने का लालच देकर झांसे में फसा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले दिनों से कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं,जिसमें शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर साइबर ठगो द्वारा लाखों रुपए की हेराफेरी की गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस लिए ऑनलाइन अथवा फोन पर दिए गए लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़े।किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें।केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल न करें । उन्होंने बताया कि बैंक संबंधित जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें। ध्यान रखे रुपए प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार का पासवर्ड अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं पड़ती। वाट्सएप पर अंजान मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल रिसीव करते समय अपना चेहरा ना दिखाए पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है अथवा नहीं।अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें और अल्फान्यूमेरिक स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें।बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करे।अपने मोबाइल फोन और कम्प्यूटर, लैपटॉप में रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन अथवा सॉफ्टवेयर जैसे कि एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि का आप उपयोग नहीं करते है तो उसको तुरंत अनइंस्टाॅल कर दें।

Sirsa News स्पेशल स्टाफ,सिरसा पुलिस टीम ने 32 बोर के अवैध पिस्तौल सहित एक युवक को काबू किया 

 पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार  अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ममेरां रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र से एक युवक को 32 बोर के अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ,सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान लीलाधर उर्फ लीला पुत्र हंसराज निवासी वार्ड नंबर 10 ममेरां रोड़ ऐलनाबाद जिला सिरसा के रूप में  हुई । उन्होंने बताया कि स्पेशल स्टॉफ सिरसा पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ममेरां रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने  पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास  किया तो, पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से  32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ । उन्होंने बताया कि पकड़े युवक के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । सिरसा स्पेशल स्टाफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध असला के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Sirsa News सावधान ! शेयर मार्किट में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर साइबर ठग कर सकते हैं, धोखाधड़ी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments