सिरसा, 30 जुलाई।
सेना भर्ती कार्यालय हिसार ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025-26 को लेकर जरूरी जानकारी साझा की है। भर्ती निदेशक ने बताया इस परीक्षा में शामिल होने वाले विभिन्न श्रेणियों में चयनित उम्मीदवारों की सूची को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है। वेबसाइट पर उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह सूची अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी व अग्निवीर ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक (पशु चिकित्सा), सिपाही फार्मा, धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशन अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी (कैटरिंग), हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर) और हवलदार (शिक्षा) जैसी श्रेणियों के चयनित उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड पंजीकृत ई मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
सेना में सामान्य प्रवेश परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों की सूची हुई जारी
0 Comments