news-details
बड़ी खबर

भारत-पाकिस्तान के बीच कौन-कौन से हुए समझौतें? यहां देखें अब तक के 10 प्रमुख समझौतों की सूची।

Raman Deep Kharyana :-


हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को निलंबित करने का निर्णय लिया है। इस कदम को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने के कारण सिंधु जल समझौते की समीक्षा आवश्यक हो गई है।


सिंधु जल समझौता: एक ऐतिहासिक समझौता।


भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल समझौता हुआ था, जिसके तहत सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का पानी पाकिस्तान को और सतलुज, रावी तथा व्यास नदियों का पानी भारत को दिया गया। यह समझौता दोनों देशों के बीच जल विवादों को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था। हालांकि, पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण भारत ने इस समझौते की समीक्षा की आवश्यकता महसूस की है।


भारत द्वारा सिंधु जल समझौते के निलंबित होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौतों की चर्चा तेज हो गई हैं।


भारत-पाकिस्तान के बीच 10 प्रमुख समझौतों की सूची।


1. शिमला समझौता (1972): 1971 के युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 में शिमला समझौता हुआ, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने आपसी विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का संकल्प लिया।


2. दिल्ली समझौता (1973): भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 1973 में दिल्ली समझौता हुआ। इस समझौते के तहत इन तीनों देशों ने व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई।


3. गैर परमाणु आक्रमण समझौता (1988): भारत और पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर संयम बरतने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गैर परमाणु आक्रमण समझौता किया।


4. आगरा शिखर वार्ता (2001): भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐतिहासिक दो दिवसीय शिखर बैठक थी जो 14 से 16 जुलाई 2001 तक चली थी। इसका आयोजन भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों को सुलझाने के उद्देश्य से किया गया था। लेकिन यह वार्ता बिना किसी ठोस परिणाम के समाप्त हुई।


5. LOC युद्ध विराम समझौता (2003): यह समझौता दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम के लिए किया गया, जिससे शुरुआत सीमा पर तनाव में कमी आई। लेकिन 2008 के बाद उल्लंघनों में वृद्धि हुई और 2014 के बाद स्थिति और खराब हो गई।


6. लाहौर समझौता (1999): यह समझौते भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार और संवाद को आगे बढ़ाने के प्रयास में किया गया।


7. हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की रोकथाम पर समझौता (1991): इस समझौते का उद्देश्य सैन्य विमानों द्वारा आकस्मिक घुसपैठ को कम करना था। जिससे की एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र के 10 किमी के भीतर उड़ानों पर रोक लगा दी और प्रादेशिक जल में अनुमति-आधारित क्रॉसिंग को लागू किया।


8. श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा (2005): 7 अप्रैल 2005 को श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा की शुरुआत वास्तव में एक ऐतिहासिक घटना थी। इस बस सेवा ने कश्मीर के दोनों हिस्सों को जोड़कर लोगों के बीच संपर्क और विश्वास को बढ़ाया।


9. कश्मीर व्यापार समझौता (2008): इस समझौते के जरिए भारत-पाकिस्तान दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार को बढ़ावा देने का फैसला किया, जो कि दोनों देशों के व्यापार जगत के लिए महत्वपूर्ण कदम है।


10. पुंछ-रावलकोट बस सेवा (2005): इस बस सेवा के तहत पुंछ और रावलकोट के लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया, जिससे मानवीय संबंध मजबूत हुए।


गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का सिंधु जल समझौते को निलंबित करना पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति में कोई समझौता नहीं होगा।

हांलांकि, दोनों देशों के बीच कई समझौतों के बावजूद सीमा पार आतंकवाद की समस्या बनी हुई है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बना रहता है।

आवश्यकता इस बात की है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए, ताकि दोनों देशों के बीच शांति और सहयोग की दिशा में प्रगति हो सकें।

भारत-पाकिस्तान के बीच कौन-कौन से हुए समझौतें? यहां देखें अब तक के 10 प्रमुख समझौतों की सूची।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments