हनुमानगढ़, 22 मई। कृषि विभाग की टीम ने बुधवार शाम रिको इंडस्ट्रियल एरिया फेज-एक स्थित एस. एस. ब्लो केमिकल लिमिटेड औद्योगिक इकाई पर छापेमारी करते हुए संदिग्ध यूरिया के 1352 बैग जब्त किए है। जब्त किए गए यूरिया बैग औद्योगिक उपयोग हेतु अंकित थे, जिनकी गुणवत्ता पर संदेह जताया गया है।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कृषि अधिकारी (मिशन) एवं उर्वरक निरीक्षक श्री कुलवंत सिंह तथा सहायक निदेशक कृषि डॉ. संजीव कुमार शामिल रहे। अधिकारियों ने सांय चार बजे संबंधित औद्योगिक इकाई पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इकाई के निदेशक श्री गौरव खड़गावत मौजूद थे।
अधिकारियों को प्लॉट नंबर ई-1 बी स्थित एक गोदाम में 490 बैग (प्रत्येक 45 किलोग्राम) पर “टेक्निकल ग्रेड यूरिया फॉर इंडस्ट्रियल यूज़ ओनली” तथा 862 बैग (प्रत्येक 50 किलोग्राम) पर “टेक्निकल ग्रेड यूरिया नाइट्रोजन 46 प्रतिशत, यूरिया फॉर इंडस्ट्रियल यूज़ ओनली” अंकित यूरिया मिला।
रिको इंडस्ट्रियल एरिया में संदिग्ध यूरिया के 1352 बैग जब्त, कृषि विभाग की टीम ने की छापेमारी
0 Comments