रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भिवानी में वीरांगनाओं को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित कर रहा था। अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मोटिवेशनल तरीके से अपनी बात कही थी, जिसे कुछ ओर ही रूप दिया जा रहा है।
ज्ञात रहे कि, रामचंद्र जांगड़ा ने भिवानी में गत दिवस वीरांगनाओं को लेकर कहा था कि पहलगाम हमले के समय पर्यटक महिलाओं में वीरांगना का भाव नहीं था। उनमें जोश नहीं था, जज्बा नहीं था, दिल नहीं था। जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया, अगर उन्होंने अहिल्याबाई का इतिहास पढ़ा होता तो उनके सामने उनके पति को कोई गोली नहीं मार सकता था।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने बयान पर दी सफाई
0 Comments