इस्लामाबाद। सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान को न देने के मोदी सरकार के ऐलान के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए डैम बनाता है, तो उस पर पाकिस्तान हमला करके नष्ट कर देगा।
एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भडक़ाऊ बयान देते हुए कहा पाकिस्तान को दिए जाने वाले सिंधु के पानी को रोकना आक्रामकता माना जाएगा। जब मंत्री से पूछा गया कि अगर भारत सिंधु बेसिन पर डैम बनाने की तैयारी करता है, तो पाकिस्तान का रिएक्शन क्या होगा, इस पर पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि यह पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामकता होगी।
हमला सिर्फ तोपों और गोलियों से ही नहीं होता, पानी को रोकना या मोडऩा भी पाकिस्तान पर हमला ही है। उन्होंने (भारत) इस तरह का कोई प्रयास किया, तो पाकिस्तान उस स्ट्रक्चर को नष्ट कर देगा।
पाकिस्तान की फिर गीदड़ भभकी कहा; सिंधु पर डैम बनाया, तो कर देंगे नष्ट
0 Comments