कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक, जिले में वर्षा से पहले 125 रिचार्ज स्ट्रक्चर बनेंगे
हनुमानगढ़, 26 मई। ग्रामीण राजस्थान में गिरते भूजल स्तर और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्त्वाकांक्षी अभियान ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत वर्ष 2024-25 में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 45 हजार रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर (फिल्टरयुक्त रिचार्ज कुएं) बनाए जाएंगे।
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर श्री काना राम ने योजना को जल संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी पहल बताते हुए कहा कि इससे जलभराव की वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान निकलेगा।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में 4 रिचार्ज संरचनाए
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 4 रिचार्ज शाफ्ट/संरचनाए बनाई जाएगी। इनमें दो ऐसे स्थानों का चयन किया जाएगा, जहां अक
भूजल स्तर में वृद्धि और जलभराव से राहत की दिशा में बड़ा कदम
0 Comments