ऐलनाबाद,21 मार्च (रमेश भार्गव )
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य रामकुमार जांगड़ा के आदेशानुसार श्री दलीप सिंह की अध्यक्षता प्रो. राजवीर के संयोजन में चल रहे एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के थीम “ यूथ फ़ॉर माई भारत और यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी “ के अन्तर्गत चौथे दिन की शुरुआत सभी के सरस्वती वंदना तथा लक्ष्य गीत से तथा योग कक्षा के साथ की गई।
योग प्रशिक्षक नीरज कटारिया तथा अमन सग्गू ने योग का महत्व बताते हुए एनएसएस बच्चों को मास्ट्रिका, भुजंगासन, उजाई,अनुलोम विलोम व सूर्य नमस्कार तथा पाँच मुद्राएँ आदि का प्रशिक्षण भी दिया।महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि आज कैम्प में एलेनबाद से अधिवक्ता श्रीकांत थेपड़ा ने “मानव अधिकार तथा साइबर सुरक्षा” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कहा कि कंप्यूटर, नेटवर्क, सॉफ़्टवेयर, डेटा, और महत्वपूर्ण सिस्टम को डिजिटल खतरों से बचाने को साइबर सुरक्षा कहते हैं।यह ऑनलाइन स्पेस में सुरक्षा सुनिश्चित करने का तरीका है।
अपना बैंकिंग विवरण और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।कॉल या मैसेज के ज़रिए आने वाले ऑफ़र और स्कीम से सतर्क रहें।
सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें।हमेशा मज़बूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और उसे नियमित रूप से बदलते रहें।अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे उपकरणों को सर्विसिंग, मरम्मत,बिक्री के लिए देते समय सावधान रहना चाहिए।मानवाधिकार वे नैतिक सिद्धान्त हैं जो मानव व्यवहार से सम्बन्धित कुछ निश्चित मानक स्थापित करता है।
ये मानवाधिकार स्थानीय तथा अन्तरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा नियमित रूप से रक्षित होते हैं।दोपहर भोजन के बाद मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। तीसरे सत्र में।
प्रो सावन कुमार ने शहर और गाँव में अंतर विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि शहर और गाँव में कई तरह के अंतर होते हैं, जैसे कि जीवनशैली, व्यवसाय, सुविधाएं सामाजिक सरंचना आदि ।गाँवों में कच्ची सड़क होती हैं। वहीँ शहरों में सैकड़ों सड़कें होती हैं, जो पक्की होती हैं और वे लम्बी चौड़ी होती है।
गाँवों में बहुत कम दुकानें होती हैं, जबकि शहर में बड़ी मात्रा में दुकानें और मॉल होते हैं। गाँव में एक या दो स्कूल होते है और वे भी सरकारी होते हैं, जबकि शहर में बहुत से प्राइवेट स्कूल होते हैं।
उन्होंने और भी कई बुनियादी अंतर बताए। इस अवसर पर कैम्प सयोंजक प्रो. राजवीर के साथ डा. अमनप्रीत कौर, प्रो. कुलजीत कौर,डा. सुरेश कुमारी , डा.जोगिन्द्र सिंह ,डा. साधा सिंह, प्रो प्रवीण अग्रवाल,प्रो. अशोक कुमार, प्रो राजेश, तथा गैर - शैक्षणिक कर्मचारी तथा सभी एनएसएस विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
लक्ष्य गीत व सरस्वती वंदना के साथ हुई एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत
0 Comments