गुरुग्राम में बाइक चोरी की FIR दर्ज नहीं करने पर पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने IMT मानेसर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, मुंशी रविंद्र और जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी शिकायतकर्ता को 20 दिन तक चक्कर कटा रहे थे। आखिर में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। इस पर पुलिस कमिश्नर ने तुरंत प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया।
शिकायतकर्ता राजीव ने बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। वह लगातार थाने के चक्कर काट रहा था, मगर उसकी FIR दर्ज नहीं की गई। हर बार उसे टरका दिया जाता। कहा जाता कि कल आना, परसों आना। इससे वह थक चुका था। इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लिया।
गुरुग्राम में बाइक चोरी की FIR दर्ज नहीं करने पर SHO समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
0 Comments