news-details
बड़ी खबर

ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: 357 अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को किया गया ब्लॉक

Raman Deep Kharyana :-

वही 700 की जांच अभी हैं जारी! इन प्लेटफॉर्म्स के 122 करोड़ फ्रिज?

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने विदेशों से अवैध रूप से संचालित आनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म की 357 वेबसाइट, यूआरएल को ब्लाक कर दिया है। इसके अलावा करीब 700 अन्य गेमिंग प्लेटफार्म इस समय सरकार की जांच के दायरे में हैं।

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई

जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों पर शिकंजा कसते हुए अपनी जांच तेज कर दी है। इस अभियान में न सिर्फ घरेलू बल्कि विदेशी ऑपरेटर भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने बताया कि ये प्लेटफार्म जीएसटी चोरी और टैक्स से बचने के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रहे थे।


जीएसटी चोरी कर रहे थे ये प्लेटफार्म

डीजीजीआई ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 के तहत कार्रवाई करते हुए विदेशी (ऑफशोर) ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्मों की वेबसाइटों को ब्लॉक किया। सरकार का कहना है कि ये अवैध वेबसाइटें भारत में बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रही थीं और जीएसटी चोरी कर रही थीं।


28 प्रतिशत जीएसटी का है प्रावधान

जीएसटी कानून के अनुसार ऑनलाइन मनी गेमिंग को माल की आपूर्ति के रूप में माना गया है जिस पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है। सरकार ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में काम करने वाले सभी ऑपरेटरों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।


2000 बैंक खातों पर भी हुई कार्रवाई

अवैध गेमिंग प्लेटफार्मों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीजीजीआई ने इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (i4C) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से उन बैंक खातों को टारगेट किया जिनका इस्तेमाल यूजर्स से पैसे इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा था। इस अभियान में लगभग 2,000 बैंक खाते जब्त किए गए और चार करोड़ रुपये की राशि फ्रीज कर दी गई। एक अन्य कार्रवाई में सरकार ने इन प्लेटफार्मों से जुड़ी यूपीआई आईडी से संबंधित 392 बैंक खातों को डेबिट फ्रीज कर दिया। इन खातों में कुल 122.05 करोड़ रुपये की राशि अस्थायी रूप से जब्त की गई।

बालीवुड स्टार्स और क्रिकेटर करते हैं प्रमोट

मंत्रालय ने कहा कि कई बॉलीवुड सितारे, क्रिकेटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स इन अवैध प्लेटफार्मों का प्रचार करते हैं। इसलिए जनता को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और आनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म से न जुड़ें क्योंकि ये उनके पैसे को खतरे में डाल सकता है

ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: 357 अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को किया गया ब्लॉक

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments