बडी कार्यवाही सीआईए कालांवाली स्टाफ टीम ने कालांवाली में हुई लूट के मामले में जुनाईस सहित तीन आरोपियों को काबू कर लूट का सामान किया बरामद
Karni KHaryana :- डीएसपी राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में उप नि. महेन्द्र सिंह कम्बोज ने आरोपियों को दबोचा
डबवाली 18 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए स्टाफ कालांवाली की टीम ने लगन व कड़ी मेहनत से कार्यवाही करते हुए कालांवाली में हुई लूट के मामले में एक जुनाईल सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी जुनाईल निवासी चकेरियां व अर्शदीप उर्फ अर्श पुत्र हरचरण सिंह निवासी वार्ड न.02 कालांवाली व गुरसेवक सिंह उर्फ दीप पुत्र जगसीर सिंह निवासी चकेरियां को काबू करके उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल बिना न.प्लेट मार्का डीलक्स व लूटी गई राशि में से 495000/-रुपये बरामद किये ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इन्स्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 12.08.2024 को हरवंस लाल पुत्र श्री गिरधारी लाल वार्ड नंबर 8 मंडी कालांवाली कि शिकायत पर जब वह अपनी स्कूटी की डिग्गी में 640000/-रुपये लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था तो रास्ते में रेलवे फाटक की कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन युवको ने आकर उसे घेर लिया और कापा दिखाकर स्कूटी और रुपए लेकर भाग जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल की सहायता तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में कड़ी मेहनत करने के पश्चात एक जुनाईल सहित तीन आरोपियों को काबू किया गया है । आरोपी गुरसेवक व जगसीर को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाकर गहनता से पूछताछ करके अन्य आरोपी को भी शीघ्र ही काबू किया जाएगा और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी ।
बडी कार्यवाही सीआईए कालांवाली स्टाफ टीम ने कालांवाली में हुई लूट के मामले में जुनाईस सहित तीन आरोपियों को काबू कर लूट का सामान किया बरामद
0 Comments