The 'anti-constitutional' BJP's 'anti-Dalit' 'behaviour-character-face' also exposed!
▪️अनुसूचित जाति के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में आवंटित वेलफेयर फंड का, एक चौथाई हिस्सा खर्चही नहीं किया !
▪️मोदी सरकार ने अनुसूचित जातियों के उत्थान के लिए आवंटित राशि के सबसे कम उपयोग होने का 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है !
▪️39 केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों ने SC वर्ग के विकास कार्य योजनाओं (DAPSC) के लिए आवंटित राशि में से 42,000 करोड़ रुपए से अधिक का फंड इस्तेमाल ही नहीं होने दिया !
▪️सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ही 39 केंद्रीय मंत्रालय में से 18 ने SC वर्ग के लिए आवंटित धनराशि का पूरा उपयोग किया ही नहीं !
देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों के साथ... मोदी सरकार की धोखाधड़ी, नाइंसाफी और हकमारी लगातार जारी है !
'संविधान विरोधी' भाजपा का 'दलित विरोधी' "चाल-चरित्र-चेहरा" भी बेनकाब !
0 Comments