news-details
बड़ी खबर

Haryana News: निगम चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं: नायब सैनी

Raman Deep KHaryana :-

Haryana News: मुख्यमंत्री ने की भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली के साथ-साथ सभी पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील


Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहर की जनता से आह्वान किया है वह नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार ही देश, प्रदेश व शहर का विकास करवाने में सक्षम होती है और विकास कार्यों में कोई अड़चन नहीं आती। नाय​ब सिंह सैनी सुशीला भवन में भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार प्रवीण पोपली के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पार्टीजनों व शहरवासियों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति व ​रीति विकास करवाने की रही है लेकिन कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल केवल अपना उल्लू सीधा करने के प्रयास में रहते हैं। ऐसे में ये दल अपनी भ्रमित बातों से जनता को बहकाने का प्रयास करते हैं लेकिन जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है। जहां भी चुनाव हो रहे हैं, जनता कांग्रेस व विपक्षी दलों को ठिकाने लगा रही है और भाजपा को अपना रही है।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा ऐसी पा​र्टी है जो चुनावी घोषणापत्र की बजाय संकल्प पत्र जारी करती है और संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करती है।


उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से 18 वादे पूरे हो चुके हैं और 10 वादे "प्रोसेस" में है। बाकी वादों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा भी जनता की मांगों व समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है।


नगर निगम चुनावों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हिसार में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण पोपली को उम्मीदवार बनाया गया है। वे पार्टी के निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ता है,उनमें शहर का विकास करवाने का जज्बा है।


उन्होंने शहरवासियों से प्रवीण पोपली के लिए वोटों की अपील करते हुए पार्टीजनों से आह्वान किया कि वे उनकी जीत के लिए दिन रात एक कर दें और अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने मेयर पद के अलावा पार्षद पदों पर भी पार्टी उम्मीदवारों की जीत की अपील की।


इससे पहले जनसभा में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अशोक सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गद्दा भेंट करके मुख्यमंत्री का स्वागत किया।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, विधायक रणधीर पनिहार, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, प्रदेश मंत्री कैप्टन भूूपेन्द्र, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जिला महामंत्री आशीष जोशी, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया, रणधीर सिंह धीरू व संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, पूर्व सांसद डीपी वत्स, जगदीश जिंदल, पूर्व मंत्री अनूप धानक, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, रवि सैनी, रामस्वरूप पोपली,सतबीर वर्मा, अनिल सैनी, ओपी मालिया, कृष्ण बिश्नोई, सुनीता रेड्डू, सरोज सिहाग सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Haryana News: निगम चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं: नायब सैनी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments