रोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में पहुंचे पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार इस मामले में सख्त है। सीएम नायब सैनी ने जासूसी मामले को लेकर 20 मई को विधायक दल व मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।
मंत्री पंवार ने कहा कि 20 मई को होने वाली बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही जासूसी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस मामले में सीआईडी और पुलिस से भी जवाब मांगा जाएगा। साथ ही सीआईडी को मामले में कड़े निर्देश जारी किए जाएंगे।
रोहतक में जासूसों को लेकर मंत्री पंवार बोले:20 मई को सीएम ने बुलाई मंत्रीमंडल की मीटिंग, सीआईडी को दिए कड़े निर्देश.
0 Comments