डबवाली 10 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव तख्तमल से 51 ग्राम 14 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा व मोटरसाइकिल सहित तीन युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवको की पहचान रणजीत उर्फ बग्गी सिंह पुत्र मेजर सिंह , जसप्रीत उर्फ जस्सी पुत्र अवतार सिंह , सिकन्दर सिंह उर्फ काला पुत्र अजायब सिंह निवासी तखतमल के रूप मे हुई और बताया कि पकड़े गए तीनो युवकों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि ASI राजेन्द्र प्रसाद गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे दौराने नाकाबंदी नाका केवल रोड गांव तख्तमल नहर पुल मौजूद थे कि एक मोटरसाइकिल गांव तख्तमल की तरफ से आया जिसको ASI राजेन्द्र प्रसाद ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके नियमानुसार तालाशी ली तो उनके कब्जे से हिरोईन चिट्टा बरामद हुई । पकड़े गये युवक रणजीत उर्फ बग्गी , जसप्रीत उर्फ जस्सी व सिकन्दर सिंह उर्फ काला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हिरोईन चिट्टा) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
0 Comments