Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार पुलिस जिला सिरसा में अवैध शराब तस्करों तथा खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने बीती रात गश्त व चेकिंग के दौरान जिला के विभिन्न क्षेत्रों से शराब तस्करी के मामले में 11 लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 149 बोतल देशी शराब तथा 1300 लीटर लाहन बरामद किया है । पुलिस ने इस संबंध में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव सिकंदरपुर में छापामारी कर दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 800 लीटर लाहन बरामद किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बलविंदर पुत्र ज॔गीर सिंह तथा संदीप कुमार पुत्र जगतार सिंह निवासियान गांव सिकंदरपुर के रूप में हुई है । वही एक अन्य घटना में सदर थाना सिरसा पुलिस ने गांव सिकंदरपुर में ही दबिश देकर सोनू पुत्र रंजीत सिंह को 100 लीटर लाहन के साथ काबू किया है । एक अन्य घटना में सदर थाना पुलिस ने गांव सिकंदरपुर से 400 लीटर लाहन बरामद कर आरोपी सज्जन पुत्र जीत सिंह की तलाश शुरू कर दी है। बड़ागुढा थाना पुलिस ने बिंटू पुत्र बंशीलाल निवासी पंजुआना को उसी के गांव से 24 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान राजू पुत्र चरण सिंह निवासी चतरगढ़ पट्टी को बरनाला रोड क्षेत्र से 17 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। इसके अलावा चोपटा थाना पुलिस ने गांव चाहर वाला क्षेत्र से नरेश कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार को 24 बोतल देशी शराब के साथ जबकि महेंद्र पुत्र शयोलाल निवासी बकरियां वाली को 26 बोतल देशी शराब के साथ गांव बकरियां वाली से काबू किया है। शहर थाना सिरसा पुलिस ने जोगिंदर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी थेहड मौहला को 15 बोतल देशी शराब के साथ खाजा खेडा रोड, सिरसा क्षेत्र से जबकि सुभाष पुत्र तरसेम लाल निवासी रसूलपुर को 13 बोतल देशी शराब के साथ गुरु नानक नगर ,सिरसा से काबू किया है। वहीं एक अन्य घटना में रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव भीमा से अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह को 12 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । एक अन्य घटना में गस्त के दौरान डिंग थाना पुलिस ने कुलदीप सिंह पुत्र ज्ञानचंद निवासी दडबी को 18 बोतल देशी शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है ।पुलिस प्रशासन ने आमजन से आह्वान किया है कि निसंकोच होकर शराब तस्करी करने वालों के बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके ।
Sirsa News पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, 11 शराब तस्कर काबू कर, 1300 लीटर लाहन तथा 149 बोतल देशी शराब बरामद की
0 Comments