Alcohol Ban: मध्य प्रदेश में पहली बार ‘लो अल्कोहलिक बेवरेज बार’ खोलने का ऐलान किया गया है।शराब के शौकिन वालों के लिए झटका है। वहीं नयी आबकारी नीति के तहत धार्मिक शहरों में शराब को बैन कर दिया गया है। अब 17 शहरों सहित 19 स्थानों पर शराब पर रोक लगेगी।
नयी नीति के अनुसार, इन नए बार में केवल बीयर, वाइन और ‘रेडी-टू-ड्रिंक’ उपलब्ध होंगे। जिसमें अल्कोहल की मात्रा 10 प्रतिशत वी/वी (वॉल्यूम ऑन वॉल्यूम) से कम होगी। सरकारी बयान में कहा है 1 अप्रैल से धार्मिक महत्व वाले 17 शहरों सहित 19 स्थानों पर शराब की बिक्री पर रोक से शराब की कुल 47 दुकानें बंद हो जाएंगी।
उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, अमरकंटक और सलकनपुर समेत कुछ अन्य धार्मिक महत्व वाले शहरों में शराब की बिक्री पर बैन रहेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 23 जनवरी को नयी आबकारी नीति लागू करने की घोषणा की थी।
17 शहरों सहित 19 स्थानों पर शराब पर रोक लगेगी।
🖥 Email; Transfer #IB70. WITHDRAW =>> https://tel 3awazn , February 21, 2025
zl89mp