संगठन चुनाव के चलते रोकी थी भर्ती, बागियों पर फैसला पेंडिंग
विधानसभा चुनाव के बाद अब फिर से हरियाणा बीजेपी में नई जॉइनिंग के रास्ते खुल गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने ऐसे संकेत दिए हैं। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त पर भी रख दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे यहां राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठन के चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए नई जॉइनिंग पर रोक लगी हुई थी, लेकिन अब कुछ काम की दृष्टि से नई जॉइनिंग के रास्ते खोले हैं।
जो साथी बीजेपी में आने की सोच रहे हैं, उनको हमने स्पष्ट किया है कि दो साल तक उन्हें पार्टी का काम करना होगा। किसी भी लाभ के पद की इच्छा न रखें। पहले वह भारतीय जनता पार्टी के लिए कुछ काम करें, उसके बाद उनके बारे में कुछ सोचा जाएगा।
हरियाणा BJP में न्यू जॉइनिंग बिना पद करेंगे काम:2 साल की शर्त रखी
0 Comments