सिवनी में लापता युवक का शव नर्मदा नदी किनारे मिला, बाढ़ में बहने की जताई जा रही आशंका
सिवनी। जिले के किंदरई थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नर्मदा नदी किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान 44 वर्षीय चंदरसिंह मरावी के रूप में की, जो चार दिन पहले 7 जुलाई को लापता हो गए थे।
घर से बाजार गए, फिर नहीं लौटे
चंदरसिंह मरावी बखारी रैयत गांव के निवासी थे और सोमवार को घर से मार्केट जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। अगले दिन उनकी पत्नी बिराजोबाई ने किंदरई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बाढ़ में बहने की आशंका
थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह राजपूत के अनुसार, चंदरसिंह का शव बखारीमाल गांव के पास नाले से दूर नर्मदा नदी के किनारे मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में बह जाने से उनकी मौत हुई होगी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है चंदरसिंह की मौत से गांव में शोक का माहौल है।
लापता युवक का शव नर्मदा नदी किनारे मिला, बाढ़ में बहने की जताई जा रही आशंका
0 Comments