news-details
अन्य

सिरसा में लोगों ने हिसार रोड किया जाम:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कई दिनों से नहीं मिल रहा पानी

Karni KHaryana :-

सिरसा जिले में शहर के गोबिंद नगर मोहल्ले में कई दिनों से पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने मंगलवार को हिसार रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान मोहल्ले की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने बीजेपी सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगने से हिसार रोड पर वाहनों की कतार लग गई। जिससे वाहन ड्राइवरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से गोबिंद नगर की गलियों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। मोहल्ला वासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को काफी बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार थक कर आज मोहल्ला वासियों को हिसार रोड पर जाम लगाना पड़ा।

news-details

प्रदर्शनकारी अंजू रानी का कहना है कि मोहल्ले में पेयजल की काफी दिक्कत है। मोहल्ले में या तो पीने का पानी आता ही नहीं और जब आता है, तो बहुत गंदा पानी आता है। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की 

पुलिस ने आश्वासन दिया कि दो घंटे बाद गोबिंद नगर मोहल्ले में पानी की सप्लाई आ जाएगी। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा दिया। मोहल्ला वासियों का कहना है कि अगर शाम तक पानी की सप्लाई नहीं आई, तो वे फिर से हिसार रोड पर जाम लगाएंगे।

सिरसा में लोगों ने हिसार रोड किया जाम:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कई दिनों से नहीं मिल रहा पानी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments