सिरसा जिले में शहर के गोबिंद नगर मोहल्ले में कई दिनों से पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने मंगलवार को हिसार रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान मोहल्ले की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने बीजेपी सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगने से हिसार रोड पर वाहनों की कतार लग गई। जिससे वाहन ड्राइवरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से गोबिंद नगर की गलियों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। मोहल्ला वासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को काफी बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार थक कर आज मोहल्ला वासियों को हिसार रोड पर जाम लगाना पड़ा।
प्रदर्शनकारी अंजू रानी का कहना है कि मोहल्ले में पेयजल की काफी दिक्कत है। मोहल्ले में या तो पीने का पानी आता ही नहीं और जब आता है, तो बहुत गंदा पानी आता है। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की
पुलिस ने आश्वासन दिया कि दो घंटे बाद गोबिंद नगर मोहल्ले में पानी की सप्लाई आ जाएगी। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा दिया। मोहल्ला वासियों का कहना है कि अगर शाम तक पानी की सप्लाई नहीं आई, तो वे फिर से हिसार रोड पर जाम लगाएंगे।
सिरसा में लोगों ने हिसार रोड किया जाम:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कई दिनों से नहीं मिल रहा पानी
0 Comments