डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र ने आज शहर सिरसा के गन हाउस में रखें हथियारों को चेक किया तथा गन हाउस चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान डीएसपी ने गन हाउस संचालकों से कहा कि जो भी हथियार उनके पास जमा कराए गए हैं, उनका अच्छी तरह से रखरखाव करें तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति को उसका असला न सौंपे । इस अवसर पर उन्होंने संचालकों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति को नया हथियार भी ना बेचे । डीएसपी हेड क्वार्टर सुभाष चंद्र ने सभी लाइसेंसी असला धारकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने हथियार नजदीकी थाने में अथवा गन हाउस में शीघ्र जमा करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि अगर किसी भी असलाधारक ने निश्चित समय अवधि में अपने हथियार जमा नहीं करवाए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनका लाइसेंस भी रद्द करवाया जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्धेनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी लाईसेंसी असलाधारक शीघ्र अति शीघ्र अपने हथियार सम्बधिंत थाना या गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
🔈 You have 1 email № 971. Read >>> out.carrotques wgla1h , November 06, 2024
9gc6mw