कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए 6 हजार रुपए माहवार पेंशन की जो घोषणा की है, उससे बुजुर्गों में उम्मीद की किरण जगी है। बुजुर्गों का मानना है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो एक घर में बुजुर्ग पति-पत्नी को 12 हजार रुपए मिलेंगे जिससे उनके बुढ़ृापे को आसानी से काटने में मदद मिलेगी। इसके लिए वे शीशपाल के हाथ मजबूत करना चाहते हैं ताकि वे सत्ता में हिस्सेदार बनें और बुजुर्गों को उनका हक मिले
मैं आपके हितों और हकों की आवाज उठाता रहूंगा: केहरवाला
विधायक शीशपाल को हर गांव में मिला अपार समर्थन, हुृए मजबूत
कालांवाली हलके के विधायक और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला का चुनावी कारवां लगातार बढ़ता और मजबूत होता जा रहा है। गांवों में उनकी सभाओं के दौरान सैंकड़ों लोग दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिससे शीशपाल की स्थिति काफी मजबूत बनी हुई है। उन्हें इलाके के हर गांव में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है जिससे उनके व पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह शीर्ष पर पहुंचा हुआ है।
शीशपाल केहरवाला ने रविवार को अपने हलके के गांव बप्पां, झिड़ी, बड़ागुढ़ा, डोगरांवाली, कमाल, धर्मपुरा, केवल, कालांवाली गांव, कालांवाली शहर, वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 10 व गीता भवन के पास जनसभाओं को संबोधित किया वहीं जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों ने शीशपाल केहरवाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। शीशपाल ने ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे कालांवाली हलके के लोगों के हक और हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कालांवाली के संपूर्ण विकास के लिए वे कटिबद्ध हैं और इसके लिए जितने भी प्रयास करने पड़ेंगे, वे करेंगे। निकट भविष्य में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। आपकाे सत्ता में भागीदारी मिलेगी और जब सत्ता में भागीदारी मिलती है तो सभी काम पूरे होते हैं। आप लोग एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करें। मैं आपका भाई और आपका बेटा बनकर आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। कालांवाली को किसी भी मामले में पीछे नहीं हटने देंगे।
विधायक ने कहा कि आपने मेरा पांच साल का रिपोर्ट कार्ड देखा है। जहां आपके हलके में पूरी हाजरी रही वहीं विधानसभा में भी इस हलके की आवाज को पूरी ताकत के साथ बुलंद करने का काम किया। यह शुरूआत है। हमने कालांवाली को आदर्श हलका बनाने के लिए मेहनत और संघर्ष करना है। वह तभी संभव होगा, जब आप वोट की ताकत देकर मुझे मजबूत करेंगे। मैं पूरे इलाके की आवाज बनकर विधानसभा में बोलूंगा और आपकी सभी समस्याओं का पूर्ण हल होगा।
0 Comments