हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 12वीं कक्षा का रिजल्ट में जारी हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा और सचिव मुनीश नागपाल ने बताया कि इस बार परिणाम 85.66% रहा।
पिछले साल 12वीं में कुल 85.31% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा। उन्होंने 88.14% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 82.52% रहा।
बोर्ड रिजल्ट से जुड़े बड़े अपडेट्स...
रेगुलर विद्यार्थियों का रिजल्ट 85.66% रहा।
प्राइवेट विद्यार्थियों का रिजल्ट 63.21 रहा।
ओपन स्कूल फ्रैश कैटेगरी का रिजल्ट 36.35 रहा।
री-अपीयर का रिजल्ट 49.93% रहा।
हरियाणा के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:* 85.66 प्रतिशत रहा; 2.23 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम
0 Comments