रोहतक में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ के दौरान फुटबॉल के मैच में सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दोनों ही मैचों में हंगामा देखने को मिला। हारने वाली टीमों ने जीतने वाली टीमों के खिलाफ प्रदर्शन किया और ग्राउंड पर ही बैठ गए। जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक दोनों ही मुकाबले में निपटारा नहीं किया गया है।
फुटबॉल मैच के दौरान लड़कों के वर्ग में दोपहर को पानीपत और भिवानी का मुकाबला हुआ। जिसमें पानीपत की टीम हार गई। पानीपत की टीम ने भिवानी की टीम पर जिंद के खिलाड़ियों को शामिल करने के आरोप लगाए और उनके प्रूफ भी डाले गए हैं। पानीपत के खिलाड़ियों ने आरोप लगाया की दीवानी की टीम ने चार जींद के खिलाड़ियों को फर्जी दस्तावेजों पर खिलाया है। जिसके कारण भिवानी की टीम को डिसक्वालिफाइ किया जाना चाहिए।
रोहतक में फुटबॉल के दोनों मैच के दौरान हंगामा:फर्जी दस्तावेजों से खिलाड़ियों को शामिल करने के आरोप; फाइनल टीम का नहीं हुआ फैसला
0 Comments