सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की रेड, 145 सिलेंडर जब्त, मालिक फरार
रोहतक जिले के महम चौबीसी के मदीना गांव में बुधवार को सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक किराए के मकान से कुल 145 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इनमें से 65 सिलेंडर भरे हुए और 80 खाली पाए गए। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। जब्त किए गए सिलेंडरों में घरेलू और कॉमर्शियल दोनों प्रकार के सिलेंडर शामिल हैं।
किराए के मकान में रखे हुए थे सिलेंडर
ये सभी एचपी और भारत गैस कंपनियों के नाम से थे। फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि सिलेंडर मदीना गांव के एक किराए के मकान में रखे हुए थे। छापेमारी के दौरान मकान का मालिक मौके से फरार हो गया। सीएम फ्लाइंग ने तुरंत पुलिस को बुलाया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
रोहतक में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण का पर्दाफाश
0 Comments