news-details
बिजनेस

Jio Financial and Allianz मिलकर पुनर्बीमा क्षेत्र में उतरेंगे.....दी बड़ी जानकारी

Raman Deep Kharyana :-
Jio Financial and Allianz: 50:50 अनुपात वाला संयुक्त उद्यम बनाया

भारत में सामान्य और जीवन बीमा क्षेत्र में अवसरों की भी तलाश करेंगे 

 

मुंबई/म्यूनिख, 20 जुलाई, 2025: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और एलियांज ग्रुप (एलियांज) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलियांज यूरोप बी.वी. ने भारत के बीमा बाजार में उतरने के लिए 50:50 अनुपात वाला घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है। जहां जेएफएसएल के पास गहरी स्थानीय समझ और शानदार डिजिटल उपस्थिति है, तो वहीं एलियांज़ मज़बूत अंडरराइटिंग और वैश्विक पुनर्बीमा क्षमताओं के साथ आएगी। यह संयुक्त उद्यम भारत में एलियांज़ के मौजूदा एलियांज़-री और एलियांज़ कमर्शियल पोर्टफोलियो का भी लाभ उठाएगा।

 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक, ईशा एम. अंबानी कहती हैं: "भारत में बीमा की मांग में एक उछाल देखा जा रहा है, जो बढ़ती समृद्धि, बढ़ती वित्तीय जागरूकता और तेज़ी से डिजिटल माहौल से प्रेरित है। यह साझेदारी, एलियांज की वैश्विक पुनर्बीमा विशेषज्ञता को जेएफएसएल की भारतीय बाज़ार की गहरी समझ और मज़बूत डिजिटल बुनियादी ढाँचे के साथ जोड़ती है, जिसका उद्देश्य बीमाकर्ताओं को नए और अनुकूलित पुनर्बीमा सॉल्युशन्स प्रदान करना है। '2047 तक सभी के लिए बीमा' के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप, हम एक मज़बूत और अधिक समावेशी बीमा इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।"

 

एलियांज एसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ओलिवर बेट कहते हैं: "हमें भारत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं की सेवा करने का अवसर भी हमें मिलेगा जो अपने, अपने परिवार और अपने व्यवसायों के लिए सही सुरक्षा चाहते हैं। एलियांज और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ ग्राहक उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित दो विश्वसनीय ब्रांड हैं, और हम बदलाव की इस रोमांचक यात्रा में सक्रिय रूप से योगदान देने और भागीदारी करने के लिए उत्सुक हैं।"

 

बताते चलें कि एलियांज़-री 25 वर्षों से अधिक समय से भारत में जोखिम पुनर्बीमा कर रहा है। संयुक्त उद्यम वैधानिक और नियामक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद परिचालन शुरू करेगा।
Jio Financial and Allianz मिलकर पुनर्बीमा क्षेत्र में उतरेंगे.....दी बड़ी जानकारी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments