news-details
बड़ी खबर

डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने सिरसा में अत्याधुनिक 17वीं ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन ।

Raman Deep Kharyana :-

ऐलनाबाद 18 मई( रमेश भार्गव ) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने आज पुलिस जिला सिरसा में प्रदेश की 17वीं ई-लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया। ‘सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी’ के नाम से स्थापित इस केंद्र का निर्माण लगभग 28 लाख रुपये की लागत से किया गया है। उद्घाटन समारोह में विभिन्न सरकारी एवं डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उद्घाटन के अवसर पर डीजीपी कपूर ने ई-लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह ई-लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सशक्त मंच बनेगी।

डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने कहा कि ई-लाइब्रेरी से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी। यह विद्यार्थियों को नई जानकारी और कौशल प्रदान करेगी, जिससे वे अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। ई-लाइब्रेरी के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के संसाधनों तक पहुंच प्राप्त होगी। यह उन्हें नई तकनीकों और ज्ञान के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगी । ई-लाइब्रेरी के आगमन से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी। यह विद्यार्थियों को नए अवसर प्रदान करेगी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।

ई-लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए 1939 भौतिक पुस्तकें, 12 कंप्यूटर के माध्यम से 25,000 ई-बुक्स और स्मार्ट एलईडी स्क्रीन पर एनसीईआरटी की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। लाइब्रेरी परिसर में एक साथ 50 से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा मौजूद है और इसे पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त स्मार्ट बोर्ड भी लगाए गए हैं। भविष्य में इसे विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार समय-समय पर अपग्रेड किया जाएगा।

डीजीपी कपूर ने कहा कि इस ई-लाइब्रेरी में ऑनलाइन कोचिंग की भी व्यवस्था की जाएगी और विशेष रूप से अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और जापानी भाषाएं सिखाने का भी प्रबंध किया जा रहा है। यह ई-लाइब्रेरी न केवल आम विद्यार्थियों के लिए बल्कि पुलिसकर्मियों एवं डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी।

इस मौके पर डीजीपी ने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपनी ऊर्जा को पढ़ाई, खेल और समाज सेवा में लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला कर रहा है और इससे बचने तथा दूसरों को भी इससे बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन उपरांत डीजीपी हरियाण शत्रुजीत कपूर ने पुलिस जिला सिरसा व डबवाली के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा करने उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि तीन नए कानून को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने आप को अपडेट रखें । थानों में आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ शालीनता से व्यवहार करें और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करें । उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है ।

उद्घाटन समारोह में एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, एसटीएफ गुरुग्राम के एसपी विक्रांत भूषण, सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता, फतेहाबाद के एसपी सिद्धार्थ जैन और डबवाली की एसपी निकिता खट्टर (आईपीएस) सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने सिरसा में अत्याधुनिक 17वीं ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन ।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments