news-details
खेल

Haryana News: हरियाणा की बेटी ने चीन की पहलवान को हराकर जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत

Raman Deep Kharyana :-

Haryana News: Haryana's daughter won gold by defeating Chinese wrestler, got a grand welcome in the village 


Haryana News: ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (Junior World Wrestling Championships) में चरखी दादरी की रेसलर रचना परमार (Rachna Parmar) ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया.


रचना परमार 43 किलोग्राम भार वर्ग के इस मुकाबले में चीन की पहलवान को 3-0 से हरा दिया. अपनी इस जीत के बाद 17 वर्षीय रचना उर्फ भंभो पहलवान का उनके गांव बौंद खुर्द पहुंचने पर स्वागत किया गया.


इससे पहले भी उन्होंने एक माह पूर्व एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था. पिता अजीत नंबरदार ने कहा हमने बेटी नहीं, बेटा पैदा किया है.


अगर बेटी को ओलंपिक में खेलने के लिए जमीन भी बेचनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. हमारा सपना है कि रचना ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीते.


गीता-बबीता फोगाट बहनों से प्रेरित


रचना ने बताया कि करीब आठ साल पहले वह अपने भाई के साथ अखाड़े में गई थीं, वहीं से कुश्ती का सफर शुरू हुआ.


कोच की मेहनत और मार्गदर्शन से वह इस मुकाम तक पहुंच सकीं, उन्होंने कहा कि वे गीता-बबीता फोगाट बहनों से प्रेरित हुई हैं. और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं.


बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे 


रचना ने कहा बृजभूषण शरण सिंह ने देश में कुश्ती को एक नई पहचान दी. उन्हीं की वजह से हम जैसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला और मैं आज वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीत सकी हूं.


रचना परमार ने बताया की अब मेरा अगला लक्ष्य 2028 ओलंपिक में गोल्ड जीतना है. बृजभूषण शरण सिंह भी बौंद खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में रचना को सम्मानित करने पहुंचे थे.


Haryana News: हरियाणा की बेटी ने चीन की पहलवान को हराकर जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments