news-details
राजनीति

Dabwali News दिग्विजय चौटाला के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Dabwali news डबवाली को जिला बनाने का करुंगा हरसंभव प्रयास

news-details
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने समर्थकों सहित डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में रोड शो निकाला और अपनी पार्टी की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आशीर्वाद देने का आह्वान किया। इससे पूर्व गांव पन्नीवाला मोटा में सभी पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में एकत्रित हुए और विधायक नैना सिंह चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में यह रोड शो व ओढ़ां, जांडवाला जाटान, मौजगढ़, लखुआना, गिंदरखेड़ा, लंबी, गंगा, मोड़ी, चकजालू तथा रामगढ़ में पहुंचा। मोटरसाइकिलों पर सवार सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक नैना सिंह चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला को उपरोक्त गांवों में आयोजित जनसभा स्थल तक पहुंचाया और पार्टी का जयघोष किया। उपरोक्त गांवों में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे जनआशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा में डबवाली को पूर्ण जिला का दर्जा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि डबवाली के विकास के लिए जेजेपी परिवार ने पूरा फोकस किया है मगर एक अन्य दल के नेता द्वारा यहां विकास कार्यों संबंधी बोर्ड लगाकर कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास किया गया है, मगर डबवाली की जनता सब जानती है कि इस हलके का विकास किसने करवाया है और कौन करवाने की मंशा रखता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिता जहां नशे को जड़मूल से खत्म करना होगा वहीं हर खेत तक पानी पहुंचाना होगा। नशे की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करवाएंगे, फिर वह चाहे किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हो। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था आयास ने 70 गावों में ई लाइब्रेरी खुलवाने का लक्ष्य रखा था और अब तक 40 गांवों में इन्हें स्थापित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक को यहां विकास अच्छा नहीं लग रहा और उन्होंने ई-लाइब्रेरी की स्थापना संबंधी शिकायत भी चुनाव आयोग से कर दी। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद वे सभी गावों में ई लाइब्रेरी खोलेंगे। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे डबवाली को आदर्श विस क्षेत्र बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से आगामी 10 सितंबर को उनके नामांकन के दौरान पहुंचने की अपील की। वहीं विधायक नैना सिंह चौटाला ने भी अपने संबोधन में दिग्विजय सिंह चौटाला को आमजन के दुख सुख का साथी बताते हुए उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। 
news-details
news-details
Dabwali News दिग्विजय चौटाला के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments