रोहतक जिले में बार एसोसिएशन का चुनाव सुबह 8 बजे शुरू होना था, लेकिन चुनाव शुरू होने से पहले ही मतदान स्थगित कर दिया गया। आरओ एडवोकेट प्रदीप मलिक की ओर से संदेश भेजा गया कि हम चुनाव कराने में सक्षम नहीं हैं।
अब चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन हाउस की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि प्रधान अरविंद श्योराण व अन्य वकीलों ने मिलकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए डबल बेंच ने याचिका खारिज कर दी थी।
इसके बाद प्रधान की ओर से हटाए गए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए याचिका दायर की गई, जिस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। अब मतदान से पहले मतदाताओं के नाम जोड़े जाने थे, लेकिन आरओ ने चुनाव कराने में असमर्थता जताते हुए चुनाव कराने से इनकार कर दिया।
रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव स्थगित
0 Comments