news-details
बड़ी खबर

भारत ने कितने विमान गिराए, कितने आतंकी मारे, क्या PAK ने राफेल को निशाना बनाया? सेना ने हर सवाल का दिया जवाब

Raman Deep Kharyana :-


100 से ज्यादा आतंकी ऑपरेशन सिंदूर में 7 मई की रात 9 आतंकी ठिकानों पर मार गिराए. 

इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे,

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ़ से भारतीय सैन्य ठिकाने पर किया हर हमला नाकाम किया गया

पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए,

 बॉर्डर और LOC पर हुई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं,

लाहौर और गुजरांवाला स्थित रडार सिस्टम को सेना ने गिराया. हम उन्हें ये बताना चाहते थे कि उनके मिलिट्री ठिकाने हमारी पहुंच से दूर नहीं थे,

हमारे पास उनके हर बेस पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है। हम चाहते हैं कि हमारे शत्रु आगे तनाव बढ़ाने की कोशिश ना करें

सेना ने कहा, पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की,हमने जो टारगेट चुना, उसे जितना नुकसान पहुंचाने की योजना थी, उतना पहुंचाया,हमारा काम टारगेट हिट करना, ये देखना नहीं कि कितने मारे गए,

हमारे सारे पायलट सुरक्षित हैं !!

भारत ने कितने विमान गिराए, कितने आतंकी मारे, क्या PAK ने राफेल को निशाना बनाया? सेना ने हर सवाल का दिया जवाब

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments