बकायादार उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, पूरा सरचार्ज फ्रीज
हरियाणा सरकार ने बिजली के बकाया बिलों के समाधान के लिए सरचार्ज माफी योजना-2025 की शुरुआत की है। यह योजना 11 नवंबर 2025 तक छह माह के लिए लागू रहेगी। रोहतक के सांपला सब डिवीजन के जेई सुनील सैनी ने बताया कि यह योजना 31 अगस्त 2024 तक के बकायादार उपभोक्ताओं के लिए है। इसमें कनेक्टेड और डिस्कनेक्ट दोनों तरह के उपभोक्ता शामिल हैं।
किस्तों में भुगतान का विकल्प
योजना के तहत घरेलू बिजली कनेक्शन का पूरा सरचार्ज फ्रीज कर दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को केवल मूल राशि का भुगतान करना होगा। मूल राशि का भुगतान दो तरीकों से किया जा सकता है। एकमुश्त भुगतान करने पर मूल राशि में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। किस्तों में भुगतान का विकल्प भी है। इसमें 8 मासिक या 4 द्विमासिक किस्तों में राशि जमा करवाई जा सकती है।
हरियाणा में सरचार्ज माफी योजना-2025 की शुरुआत:छह माह के लिए लागू
* * * Get Free Bitcoin Now: http://auctioninvest.p ul3s1w , May 15, 2025
7ch3op