Karni KHaryana :- उपायुक्त आर.के. सिंह ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुुनते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
उपायुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान में जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें सरकार व जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। वे सरकार की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं।
उपायुक्त ने शुक्रवार को समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शुक्रवार को समाधान शिविर में 67 समस्याएं आई, जिनका उपायुक्त ने मौके पर अधिकारियों को निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया है कि जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं और सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं। समाधान शिविर में आमजन प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, नो ड्यूज प्रमाण पत्र, पुलिस विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सिंचाई आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं, जिसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन तुरंत कार्यवाही कर रहा है।
समाधान शिविर में आनी वाली समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी : उपायुक्त आर.के. सिंह
0 Comments