सरकार ने सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी में शामिल व्यक्तियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बुलाने की शक्ति दी. 14 बटालियनों को तैनात किया जाएगा. 10 फरवरी 2025 से 9 फरवरी 2028 तक आदेश प्रभावी होगा.
क्या होती है टेरिटोरियल आर्मी?
टेरिटोरियल आर्मी भारत की सेना का एक स्वैच्छिक, पार्ट-टाइम संगठन है, जो नियमित सेना को सहायता देता है. इसे "नागरिकों की सेना" भी कहा जाता है. इसमें शामिल लोग सामान्य नौकरी या व्यवसाय करने वाले नागरिक होते हैं, जो जरूरत पड़ने पर सैन्य प्रशिक्षण और सेवा के लिए तैयार रहते हैं. यह भारत की डिफेंस सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देता है. 1962, 1965, 1971 के भारत-पाक युद्धों और 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया.
India - Pakistan War: टेरिटोरियल आर्मी के 14 बटालियन को बुला सकती है सेना, सरकार से मिली मंजूरी
0 Comments