हरियाणा के रोहतक PGI में शनिवार को कैंसर के एक मरीज ने अपने कमरे की बालकनी से छलांग लगा दी।
इस मरीज को गले का कैंसर है, जिसका 3 बार ऑपरेशन हो चुका है। यह खुद को खत्म करने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा था। हालांकि, उसकी जान बच गई।
इसकी जानकारी होते ही अस्पताल के कर्मचारी मरीज को वापस उठा ले गए और उसका इलाज किया। दूसरी मंजिल से गिरने पर मरीज के गले के टांके खुल गए हैं।
हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।परिजनों का कहना है कि मरीज ने आत्महत्या करने की कोशिश की है।
जबकि, PGI प्रशासन का कहना है कि हमारे संज्ञान में मामला ही नहीं है। अगर कुछ ऐसा होता है तो उसकी जांच की जाएगी।
Rohtak PGI के कैंसर वार्ड में बालकनी से कूदा मरीज:गले का ऑपरेशन हुआ
0 Comments