सिरसा जिले में बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को शहर में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बसपा जिलाध्यक्ष भूषण लाल बरोड ने कहा कि हाल ही में संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एंव करोड़ों एससी/एसटी आदि बहुजनों के प्रेरणा स्रोत डॉ अंबेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहास पूर्ण शब्दों का प्रयोग किया है।
यह न केवल अशोभनीय है, बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जाति वादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के इस वक्तव्य से बहुजन समाज के आत्म सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है।
बसपा नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि डॉ अंबेडकर जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए, उनका अपमान किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार नहीं है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए गंभीर मामले में सोच-विचार करके इस पर कुछ न कुछ जरूर उचित कदम उठाने की मांग की गई है। इस मौके पर सैकड़ों बसपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिरसा में बसपा कार्यकर्ताओं ने निकाला रोष मार्च:अमित शाह की टिप्पणी का किया विरोध, उचित कार्रवाई की रखी मांग
🔑 We send a transaction from Binance. Confirm > h 2f2bp7 , December 29, 2024
k15yl1