news-details
बड़ी खबर

Haryana Big Update: 31 मई तक होंगे एक लाख शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर... इन स्कूलों का होगा कायाकल्प

Raman Deep KHaryana :-

Haryana Big Update: 31 मई 2025 तक ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी: महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा।


Haryana Big Update: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को इसी वर्ष लागू किया जाएगा। प्रदेश के 14 हजार सरकारी स्कूलों के 22 लाख विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षकों का टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के तहत 31 मई 2025 तक ट्रांसफर करना सुनिश्चित किया जाएगा।


शिक्षकों को अपने जिले के ब्लाक के स्कूलों में प्राथमिकता दी जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सकें। पदों का रेशनेलाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे 7 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले चरण में पीएम श्री व माडल संस्कृति स्कूलों में और इसके बाद अन्य सभी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा।


Haryana Big Update: 1497 स्कूलों के हालात सुधारने की पहल, यह सुविधाएं मिलेंगी।

शिक्षा मंत्री यहां स्कूल एजुकेशन के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के 1497 पीएमश्री, मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूलों की लैब, कमरों, चारदीवारी बनाने कार्यों की समीक्षा की गई। इन स्कूलों में बजट जारी करके मार्च 2026 तक कार्य को पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूलों में कंप्यूटर लैब, अटल लैब, वोकेशनल लैब व ओपन जिम की व्यवस्था की जाएंगी।


शिक्षकों की मॉनिटरिंग होगी, जांचेंगे परफॉरमेंस।


शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में खिलाड़ियों को बेहतर खेल के मैदान व खेल उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी प्रिंसिपल को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी जाए कि स्कूल में खेल के मैदान की क्या स्थिति है, कौन से स्कूल में किस खेल के खिलाड़ियों ने कितने पदक जीते हैं, साथ में पीटीआई व डीपीई ने कितने खिलाड़ियों को तैयार में करने में योगदान दिया है।


उन्होंने बताया कि कमजोर प्रदर्शन वाले शिक्षकों पर नजर रखी जाएगी। वे स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा साइंस लैब बनाई जाएंगी ताकि हमारे होनहार विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का मनवा सकें। इसी तरह से आर्ट क्राफ्ट के बच्चों की प्रतिभा को भी निखारा जाएगा। बैठक में स्कूल एजुकेशन प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल और निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन जितेंद्र दहिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Haryana Big Update: 31 मई तक होंगे एक लाख शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर... इन स्कूलों का होगा कायाकल्प

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments