news-details
बड़ी खबर

Dabwali News पुलिस अधीक्षक डबवाली ने की पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Dabwali News पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस ने आज अपने कार्यालय में पुलिस पब्लिक  समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की । पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैठक में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया । बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों पर क्रमवार चर्चा कर पुलिस द्वारा किए गए उनके निदान का आकलन किया । समिति के सदस्यों ने बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार जताया।

        पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों से नशा , अपराध नियंत्रण व पुलिस संबंधित समस्याओं पर सुझाव मांगे। समिति के सदस्यों की तरफ से स्कूलों की छुट्टी के समय वहा पर पुलिस की उपस्थितिट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर के साथ लगती गलियों व गाँवों में पुलिस पार्टी को गश्त बढ़ाने के लिए व शहर के अंदर से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगानेऑटो और वाहनों में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने व डबवाली को नशामुक्त बनाने  संबंधित मुद्दे उठाए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी प्रबंधक अफसरों को व यातायात प्रभारी को प्रभावी कार्रवाई करने और पुलिस गश्त के फेरों की संख्या में इजाफा करने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात प्रभारी को शहर की सभी सड़कों पर चलने वाले वाहनों की अधिकतम स्पीड निर्धारित करवानेवाहनों में लाउड स्पीकर और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने वालो पर नियमानुसार कार्रवाई के  निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के मार्केट क्षेत्र में पुलिस पीसीआर व राइडर की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार और काम की समयबद्धता को लेकर भी समन्वय समिति के सदस्यों से पूछताछ की।

news-details

मीटिंग के दौरान पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ कुछ साइबर क्राइम के मामले साझा किए । जिस पर महोदय ने उन्हे  कहा कि वे साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहे और साइबर एसिस्टेंस बन दूसरों को भी जागरूक करे। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

आज की इस बैठक में प्रभारी सुरक्षा शाखा सब इन्सपैक्टर सुभाष चन्द्र के अलावा अजमेर सिंह मागेआना ,चरणजीत सिंह देसू जोधा,कुलवीत सिंह मसीतां ,कुलदीप सिंह अबूबशहर,गुरप्रीत सिंह  गगां ,दीपा सिंह गगां,मलकीत सिंह, जगसीर सिंह कुलदीप सिंह मसीता मौजूद रहे।

news-details
news-details
Dabwali News पुलिस अधीक्षक डबवाली ने की पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments