गुरुग्राम, 7 जुलाई: डीसी अजय कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है, जो किसी अनजान जरूरतमंद की जान बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का एक संकल्प है, जिसे हर सक्षम व्यक्ति को समय-समय पर निभाना चाहिए।
डीसी अजय कुमार ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “समाज में सकारात्मक सोच, सहभागिता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मैं हैफेड और रेड क्रॉस के इस प्रयास की सराहना करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी आयोजन निरंतर होते रहें।”
शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष, रेड क्रॉस हरियाणा राज्य शाखा अंकुश मिगलानी, सचिव रेड क्रॉस गुरुग्राम विकास कुमार, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ऑफिसर जितिन शर्मा तथा रेड क्रॉस टीम से कुणाल मंगला, कविता सरकार, वनीता पीटर, मंजू शर्मा और रोहिताश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान सिर्फ सेवा नहीं, जीवन बचाने का संकल्प है— डीसी अजय कुमार
0 Comments