हरियाणा के नूंह जिले के तावडू से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। दो दिन के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है। पाकिस्तानी जासूसी की यह इस नेटवर्क में सातवीं गिरफ्तारी है। यह आरोपी तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कांगरका से अरेस्ट किया है
BREAKING NEWS
पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के पक्ष में कथित जासूसी गतिविधियों के लिए राज्य से कई व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर कहा, "इनके खिलाफ हमारी पुलिस कार्रवाई कर रही है... हमारे पड़ोसी देश(पाकिस्तान) ने हमारे पर्यटकों को उन्हीं के परिवारों के सामने मौत के घाट उतार दिया था... प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जो आतंकवाद की बची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाए और हमारे जाबाज सैनिकों ने आतंकवाद की उस मिट्टी को मात्र 3 घंटे में मिट्टी में मिलाने का काम किया..."
हरियाणा के नूंह में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश
0 Comments